कृषि-कोली समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले गणमान्य व्यक्तियों का सम्मान

Mumbai  News: चैत्र नवरात्रि पर्व के प्रथम दिन संतोष चौधरी द्वारा प्रस्तुत कोली गीत “दादूस आला रे” का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इस कार्यक्रम के पहले दिन ही बड़ी संख्या में थानेकर नागरिक उपस्थित हुए और देवी दर्शन कर इस कोली गीत कार्यक्रम का आनंद लिया.

इन कार्यक्रमों में ठाणे, नवी मुंबई, मीराभिंदर क्षेत्रों के कृषक और कोली समुदायों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया.

मानसी दीपक टंडेल, रितुविज किरण कोली, सुजय सुरेश कोली, विपिन भगवान कोली, सुरेन कोली, जगदीश महादेव भोईर, डॉ. गिरीश सालगांवकर, तानाजी हरिचंद्र पाटिल, कु. नवी मुंबई की हेमिता माधवी भानुदास सावलराम पाटिल, शंकर शिमग्या पाटिल, गुरुनाथ मोतीराम पाटिल भायंदर, उत्तान के एक मछुआरे परिवार की श्रीमती, सियोना व्याघर, कु. धनश्री रवींद्र पाटिल आदि गणमान्य व्यक्तियों का अभिनंदन किया गया. वहीं, कार्यक्रम में मौजूद दादू और उनकी पत्नी को सांसद राजन विखा ने सम्मानित किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!