इमरान का ऐलान….90 दिन चलेगा पाकिस्तान!

Price Hike In Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) की आवाम परेशान है क्योकिं पाकिस्तान में 58 साल में सबसे ज्यादा महंगाई नजर आ रही है. वहीं आपको बता दे यह महंगाई 35 फीसदी पहुंच गई है. इमरान की 90 दिन वाली धमकी में कितना सच है और पाकिस्तान पर खतरा कितना ज्यादा जरा पहले यह समझ लिजिए –

सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने यह तय किया है कि पाकिस्तान जैसे मुस्लिम देशों को बिना शर्त मदद देने कि पॉलिसी खत्म करदी जाए दूसरी खबर यह है कि पाकिस्तान में 30 मोबाइल फोन बनानी वाली कंपनियों में काम करना बंद कर दिया है जल्द ही इन कंपनियों का शटर डाउन होने वाला है, और तीसरी बड़ी खबर यह है कि पाकिस्तान में 58 साल की सबसे बड़ी महंगाई आई. 90 दिन बाद पाकिस्तान बचेगा या नहीं ये कोई नहीं जानता पर पाकिस्तानीयों के लिए एक-एक दिन काटना मुश्किल हो रहा है. और भुखे पाकिस्तानीयों से लगातार इंडिया- इंडिया की आवाजे आ रही है.

” कौम को पता है क्या हो रहा . ऊपर से महंगाई की लहर अभी भी आ रहा है. डर ये है कि IMF के साथ जाएंगे तो और ज्यादा महंगाई आएगी. लेकिन IMF के साथ अगर नहीं जाएंगे तो डिफॉल्ट नजर आ रही है, तो ये तो फंस गए है, बंद गली में पहुंच गाए हैं.” – इमरान ख़ान, पूर्व पीएम पाकिस्तान

इमरान की धमकी का असर खत्म होने से पहले ही एक और फैसला आ गया जिसके बाद पाकिस्तान आब शुगर फ्री होने के और करीब पहुंच गया. अब कराची में एक किलो चीनी की कीमत में 20 रुपये किलो का इजाफा हो गया, वहीं गली-मोहल्ले की दुकानों पर चीनी 130 रुपये से 135 रुपये में बिक रहे है

पाकिस्तानी जनता का यह है कहना-

1. सरकार ने ये ऑफर दिया था कि गरीब बंदों को आटा मिलेगा…फ्री में मिलेगा. एक आदमी को चार थैले मिलेंगे, पर हमें एक भी नहीं मिला

2. जितने पैसे सोचकर लेकर आते है, जब बाजार में आते है तो दाम डबल हो चुका होता है, हर चीज को इन्होंने आग लगा दी हुई है.

3. जो खजूर दो-सौ या ढाई-सौ में मिलती थी वह अब छह सौ हो गई है, क्या खरीदें, क्या लेकर जाएं इफ्तारी के लिए

4. रमजान का जो पहला हफ्ता है इसमें पाकिस्तान में 43 प्रतिशत महंगाई बढ़ी है

पाकिस्तान की हालात आगे कुआ और पीछे खाई वाली है, अब उनको पैसे या तो सऊदी अरब से मिलेंगे या फिर IMF (International Monetary Fund) से . साऊडी ने पहले ही रेड सिग्नल दिखा दिया है और IMF तो इस्लामाबाद के बोतों पर रिएक्शन तक नहीं दे रहा है. असल में इमरान खान का दावा है कि अगर 90 दिनो में चुनाव नहीं हुए तो पाकिस्तान में कोई संविधान नहीं बचेगा और फिर वे डायरेक्ट एक्शन ले. 90 दिन में पाकिस्तान का रंग साफ साफ दिख रहा है एख तरफ पाकिस्तान डिफॉल्ट के बहुत खरीब होगा और दुसरे वहा की सड़को पर इमरान एक बार फिर मार्च निकालेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!