मीरा भाईंदर में विकास कार्यों की लगी झड़ी

Mira Bhayndar News: जननेता विधायक प्रताप सरनाईक ने विकास कार्यों के किया शुभारंभ,भूमिपूजन का इस कदर सिलसिला शुरू किया है जो शहर में एक नजीर बन गया है. लोकप्रियता के शिखर पर विधायक सरनाईक महाराष्ट्र शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से शहर में विकास कार्यों के कीर्तिमान स्थापित कर रहे है. सूर्या प्रकल्प की पानी की योजना के माध्यम से शहर की पानी समस्या को दूर करने को आतुर विधायक प्रताप सरनाईक हिंदी भाषी भवन,महाराणा प्रताप राजस्थान भवन,मिथिला भवन,डा.बाबा साहेब आंबेडकर भवन,वारकरी भवन,मराठा भवन,स्विमिंगपुल का भूमिपूजन,नाट्य गृह का निर्माण,ओपनजिम,व्यतमशाला का भूमि पूजन का उद्घाटन एवं भूमिपूजन शहर के लोगो के लिये प्रेरणा का कार्य कर रहा है.

राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवम उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार के विभिन्न प्रकल्पो के माध्यम से विधायक प्रताप सरनाईक ठाणे एवं मीरा भाईंदर शहर को सजाने सवारने का कार्य कर रहे है. एमएमआरडीए के माध्यम से मेट्रो रेल का निर्माण काफी गति से आगे बढ़ रहा है. शहर में उत्कृष्ट खिलाड़ी बने इसके लिये सरनाईक का योगदान उसके लिये स्केटिंग सेंटर, जिम,स्टेडियम,खेल के मैदान, बैडमिंटन मैदान,फुटबाल मैदान का निर्माण प्रताप सरनाईक के द्वारा किया जा रहा है। ठाणे से भाईन्दर मेट्रो को मंजूरी के साथ राज्य सरकार के माध्यम से चौपाटी गायमुख का निर्माण शहर की सुंदरता में चार चांद लगाने का कार्य कर रहे है.

मच्चीमारो के लिये जेट्टी का निर्माण,महिला बचत गट भवन के निर्माण का प्रस्ताव विधायक सरनाईक के माध्यम से राज्य शासन को भेजा गया है। मीरा भाईंदर शहर के मनपा स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न से दसवीं तक की शिक्षा एवं कंप्यूटर ज्ञान हरेक विद्यार्थी को इसका पूरा ध्यान सरनाईक ने किया है. जनता में बेहद लोकप्रिय विधायक प्रताप सरनाईक पिछले १४ साल से निरंतर विधायक के रूप में ठाणे और मीरा भाईदर शहर के विकास और सौहार्द के प्रतीक के रूप में जाने जाते है. सभी वर्गो का आदर करना एवं सभी को साथ लेकर चलने वाले लोकप्रिय विधायक प्रताप सरनाईक को क्षेत्र की जनता का पूरा समर्थन एवं आशिर्वाद मिल रहा है.

विधायक प्रताप सरनाईक की विशेष अनुकंपा से भयंदर पूर्व में कुश्ती अखाड़े का निर्माण भी शीघ्र प्रारंभ होने जा रहा है. शहर के विभिन्न तालाबों में संगीत फौव्वारा लगाने के साथ शहर में महापुरुषों के नाम पर भव्य स्मारक का निर्माण विधायक प्रताप सरनाईक के माध्यम से किया जा रहा है. जिसमे नरवीर चिम्माजी अप्पा,वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप,भारत रत्न डा.भीमराव अंबेडकर,सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा के साथ पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की अर्ध प्रतिमा का लगाई जा चुकी है.

आने वाले समय में स्वातंत्र्य वीर सावरकर,पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई,वंदनीय बालासाहेब ठाकरे,गोपीनाथ मुंडे जी की भव्य प्रतिमा की स्थापना की जायेगी। शहर में वंदनीय हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे कला दालान का निर्माण लगभग पूरा होने के कगार पर है. शहीद मेजर कौस्तुभ राणे स्मारक और गार्डन शहर की भव्यता को बढ़ाते है. जिनका निर्माण विधायक प्रताप सरनाईक द्वारा किया गया है. शहर के सभी धार्मिक एवम सांस्कृतिक आयोजनों का हिस्सा प्रताप सरनाईक जाति धर्म एवं मजहब से ऊपर उठकर जनहित और विकास कार्यों को महत्व देते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!