दिव्यांगों का एक सहारा नारायण सेवा संस्थान

Mira Bhayandar News: दिव्यांगजनों की सेवा में समर्पित नारायण सेवा संस्थान, तेरापंथ युवक परिषद एवं भायंदर शाखा के संयुक्त तत्वाधान में नारायण लिंब एवं कैलिपर्स वितरण शिविर का आयोजन 3 मार्च 2024 रविवार को प्रातः 8:00 बजे तेरापंथ भवन चंदामल नगर टेम्बा हॉस्पिटल, भायंदर में किया गया।

5:00 पूर्वाह्न शिविर में मुख्य अतिथि भुपेश कोठारी (अखिल भारतीय तेरा पंथ युवा परिषद राष्ट्र सह मंत्री) विशिष्ट अतिथि कमलेश भंसाली (नेत्रदान सह प्रभारी राष्ट्र) विशिष्ट अतिथि मनीष रांका (विभाग प्रमुख भायंदर) अध्यक्षता कमल चंद्र लोढ़ा एवं राजेंद्र चांडक नारायण सेवा संस्थान भायंदर शाखा, अखिल भारतीय युवा परिषद टीम (मुंबई) निर्मल जैन (महासभा समिति सदस्य) भगवती भंडारी (शाखा अध्यक्ष भयंदर) उर्मीला हिंगड़ (तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष) नीरज आच्छा (तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष) महेश अग्रवाल, कमल चंद्र लोढ़ा राजेंद्र चांडक, मनीषा परमार, कुसुम शर्मा, किशोर जैन, मुकेश शर्मा, मुकेश सेन ने गायत्री णमोकार मंत्र के साथ दीप प्रज्वलित कर माता गायत्री को माला-फूल अर्पित कर शिविर का शुभारंभ किया।

सभी अतिथियों का कमल चंद्र लोढ़ा, शिविर प्रभारी मुकेश शर्मा, मुकेश सेन, राजेंद्र चांडक द्वारा मेवाड़ की पाग एवं उपरना पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि मीरा भायंदर के पूर्व विधायक श्री नरेंद्र मेहता और पूर्व नगरसेवक श्री अरविंद शेट्टी मौजुद थे। इस शिविर में सामाजिक कार्यकर्ता मौजेस चिनप्पा और विक्रम प्रताप सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शिविर में आये दिव्यांग भाई-बहनों के उदास चेहरे नारायण लिम्ब के बाद मुस्कुरा उठे और वे बिना किसी सहारे के अपने पैरों पर चल पड़े और हँसते हुए घर लौटे।

शिविर में आये मुख्य अतिथि ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है आज इस शिविर में मैं भायंदर शाखा एवं तेरापंथ भवन एवं उदयपुर नारायण सेवा संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सेवक प्रशांत भैया का बहुत बहुत आभारी हूं कि ऐसे शिविर आगे भी जारी रहेंगे ताकि मुंबई मैं दिव्यांगों को लाभ पहुंचाता रहता हूं और हमें स्थानीय स्तर पर सेवा करने का अवसर भी मिलता रहता हैॉ

शिविर प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि शिविर के दौरान दानवीर भामाशाहो ने शिविर में आकर अपने लक्ष्मी रूपी धन का सदुपयोग किया तथा धर्म के माता-पिता बनकर नारायण के अंग दान व ऑपरेशन कर पुण्य कमाया। कमल चन्द्र लोढ़ा ने शिविर में आये अतिथियों, दिव्यांग भाई-बहनों, तेरापंथ भवन के सभी पदाधिकारियों, नारायण सेवा संस्थान भायंदर शाखा के सभी सदस्यों, मीडिया टीम, नारायण सेवा संस्थान उदयपुर टीम को धन्यवाद दिया।

उदयपुर टीम प्रभारी मुकेश शर्मा, मुकेश सेन, रवीन्द्र आमेटा, महेश वैरागी, राम लखन, नरेश वैष्णव लोकेन्द्र सिंह, सुकान्त एवं डॉ. अखिल भास्कर ने भरपूर योगदान दिया तथा पूरे कार्यक्रम का संचालन मनीष मुणोत ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!