नशे से मुक्ति के लिए, अनोखी होली जलाकर समाज में जागरूकता की नई पहल

Arnala Police Station: अर्नाला पुलिस स्टेशन में नशे से मुक्ति के लिए अनोखी होली जलाकर समाज में जागरूकता पैदा किया गया. 24/03/2024 को होली और 25/03/2024 को धूलिवंदन का त्यौहार सभी जगह मनाया गया है। परंतु चूंकि समाज में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे एवं युवा पीढ़ी नशे की लत में हैं, इसलिए समाज में जागरूकता पैदा कर स्कूली बच्चों एवं युवा पीढ़ी को नशे से मुक्त कराया जा सकता है.

मधुकर पांडे पुलिस आयुक्त, श्रीमान बीएचए-वीवीवी, मा. श्री श्रीकांत पाठक, अपर पुलिस आयुक्त, म.भा.वि.वि. पुलिस कमिश्नरेट के निर्देशानुसार। जयंत बाजबाले, पुलिस उपायुक्त, सर्कल-3 विरार श्री विजय लगारे, सहायक पुलिस आयुक्त नालासोपारा डिवीजन, श्री विजय पाटिल, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, अर्नाला सागरी पुलिस स्टेशन के मार्गदर्शन में आज 26/03/2024 को 11- 00 AM अर्नाला पुलिस स्टेशन यहां नशा मुक्ति जागरूकता के तहत नशा मुक्ति का प्रतीकात्मक बैनर लगाकर होली मनाकर समाज के सभी विद्यार्थियों और युवा पीढ़ी को नशे से मुक्त रहने का संदेश दिया गया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!